शक्ति सिंह हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, तीन अन्य नामजद की तलाश जारी

 

बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी शक्ति सिंह की हत्या में वांछित एक आरोपी की पुलिस ने गिरफ्तारी की है, जबकि मुख्य आरोपी सहित तीन नामजद व अन्य अभी पुलिस गिरफ्त में नहीं आ पाए है।
बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी शक्ति सिंह का शव दुबौलिया थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव के निकट सरयू नदी के बंधे के किनारे बोरे में मिला था। शक्ति सिंह के भाई विक्रम प्रताप सिंह की तहरीर पर नगर थाने में भाजपा नेता रानीपुर बेलाड़ी निवासी नागेश सिंह, रवि सिंह, शैलेश सिंह, मनोज शुक्ला के खिलाफ अपहरण और हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनकी तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार अपहरण और हत्या मामले में वांछित दुबौलिया थाना क्षेत्र के फेंसा गांव निवासी मनोज शुक्ला को थाना नगर पुलिस, एसओजी, स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में नगहरा तिराहे से गिरफ्तार किया । उससे पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर पुलिस ने न्यायालय के लिए रवाना किया । पुलिस की टीमें हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनकी तलाश कर रही है।