बस्ती। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित गोष्ठी में यातायात पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। आगामी त्यौहार व ट्रैफिक नियंत्रण की दृष्टि से आयोजित गोष्ठी में सीओ सदर / ट्रैफिक सत्येंद्र भूषण तिवारी ने अतिक्रमण हटाने, चौराहे पर टैक्सी स्टैंड को व्यवस्थित करने, अवैध टैक्सी स्टैंड, ड्रिंक एंड ड्राइव, बिना हेलमेट, तीन सवारी, बाइक स्टंट को रोकने, नियमानुसार कार्यवाही करने के बारे में बताया। रूट व्यवस्था की दृष्टि से वीआईपी भ्रमण, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन मार्ग, रोड साइड लगे अवैध पोल्स को हटवाने, पटरी खाली कराने आदि के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया।
सीओ ने आगामी नवरात्रि, दुर्गापूजा, दशहरा, दीपावली जैसे प्रमुख त्यौहारों को देखते हुए शहर के प्रमुख चौराहो बडेबन, अस्पताल, रोडवेज, कम्पनीबाग व शहर के अन्य क्षेत्रो मे जाम एवं भीड़ से होने वाली यातायात सम्बधित समस्याओं से निपटने हेतु कार्ययोजना बनाकर प्रशासनिक स्तर से प्राप्त सभी निर्देशों को लागू करने की जानकारी दी। काम के दौरान तनाव प्रबंधन, समय प्रबंधन के बारे में बताया। बुजुर्ग, महिला, बच्चे, घायल, असहाय व्यक्तियों की मदद करने, आम जनता से अच्छा व्यवहार करने के लिए जागरुक किया गया। इस दौरान प्रभारी यातायात अवधेश तिवारी, समस्त टीएसआई, मुख्य आरक्षी, आरक्षी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।