बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने तीन लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार रात के समय शौच जाते समय घात लगाकर बैठे आरोपियों ने उसे दबोच लिया। जान से मारने का भय दिखाकर उसके साथ बारी- बारी से दुष्कर्म किया। इस बारे में किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपी इस्तेखार अहमद उर्फ शब्बू, रामनाथ व एक अन्य अज्ञात के खिलाफ गैंगरेप, धमकी देने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।