दो सौ रूपए उधारी के विवाद में सिर पर लाठी से वार कर की थी दिव्यांग युवक की हत्या, दो दोस्त गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त लाठी बरामद

नगर बाजार, बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के पोखरा बाजार स्थित पेट्रोल पम्प के पास 32 वर्षीय पैर से दिव्यांग युवक की हत्या में उसके दो दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी की पुलिस ने बरामदगी की है। पुलिस के अनुसार दो सौ रूपए उधारी के विवाद को लेकर उसके ही दो दोस्तों ने लाठी से प्रहार कर उसकी हत्या की थी।

सीओ कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मेढ़वा निवासी दिव्यांग दर्शन कुमार निषाद (32) का शव नगर थाना क्षेत्र के पोखरा बाजार स्थित पेट्रोल पम्प के पास खून से लतपथ अवस्था में मिला था। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल कर रही थी। जांच के दौरान उसकी हत्या में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मुड़ियारी निवासी श्यामू उर्फ चुक्की, मेढऊहा निवासी लवकुश उर्फ भीम की संलिप्तता मिली। पुलिस ने दोनो को गिरफ्त मे लेकर पूछताछ की तो हत्या मामले का खुलासा हो गया। पुलिस गिरफ्त में आए दोनो ने पूछताछ में बताया कि मृतक और वे दोनो जिगरी दोस्त थे। हर दिन एक साथ शराब पीने पोखरा बाजार आते थे। एक दिन पैसा नहीं होने पर लवकुश उर्फ भीम ने दर्शन से दो सौ रूपये उधार शराब पीने के लिए लिया। 24 अगस्त को तीनों एक साथ शराब पीने पोखरा बाजार आए। इसी बीच शराब पीने के दौरान दर्शन अपना रूपया माँगने लगा। पैसा नहीं होने के कारण गुस्से में उसने अपनी मोबाइल तीन हजार रूपए में बेच दी और उसको दो सौ रूपये लौटा दिया। रात लगभग आठ बजे फिर वे तीनों ने एस साथ शराब पीने के बाद घर की तरफ जाने लगे। इसी बीच उसी दो सौ रूपये को लेकर कहासुनी होने लगी, जिस पर उसकी लाठी छीनकर उसके सिर पर वार कर दिया और अचेत अवस्था में उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए। दोनो की गिरफ्तारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर बाजार देशी शराब के ठेके से की। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उन्हे न्यायालय के लिए रवाना किया।