बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के नगर बाजार निवासी एक युवक, आठ माह के बच्चे सहित कार सवार पांच लोग अयोध्या जिले के रूधौली थाना क्षेत्र के भेलसर में हादसे का शिकार हो गए। तेज रफ्तार ट्रक के चालक द्वारा अचानक वाहन मोड़ देने से कार में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार क्षतिग्रस्त हो गई।कार सवारों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुँचे, पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची रूदौली पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को फैजाबाद जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। घायलों के मोबाइल से उनके परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर परिजन पहुँचे, हादसे में घायल दो की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। अन्य तीन घायलों को परिजन बस्ती ले आए जहाँ एक प्राइवेट अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के मटेरा गांव निवासी रिश्तेदार हफीजुल्लाह के बच्चे की तबीयत खराब होने पर नगर बाजार निवासी नूरूलहुदा उर्फ नूरानी अपनी कार से उन्हे लेकर लखनऊ गए थे। उनके साथ नगर बाजार निवासी शमीम, मटेरा निवासी गुड़िया पत्नी हफीजुल्लाह, हफीजुल्लाह, कलवारी थाना क्षेत्र के अमिलहा निवासी किस्मतुन्निशा पत्नी सरफराज भी थे। बुधवार की रात बच्चे का उपचार करवाकर सभी वापस घर आ रहे थे। अभी वे रूदौली थाना क्षेत्र के भेलसर के पास पहुँचे थे कि तेज रफ्तार जा रहे ट्रक ने अचानक वाहन मोड़ दिया, जिससे कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार सभी घायल हो गए। इनमें से शमीम और हफीजुल्लाह की हालत नाजुक देख डाक्टर ने उन्हे लखनऊ रेफर कर दिया। अन्य घायलों गुड़िया, नूरानी, किस्मतुन्निशा और बच्चे को परिजन एम्बुलेंस से लेकर बस्ती चले आए और इलाज के लिए उन्हे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है।