क्षत्रिय जाति को विलेन बताने वाली फिल्म व नौटंकी का विरोध करें क्षत्रिय:-लव सिंह

– कतरौली प्रतापगढ़ में क्षत्रिय जागरण संगोष्ठी संपन्न

रिपोर्ट अनुराग उपाध्याय।

रानीगंज/ प्रतापगढ़ – क्षत्रियों के प्रति लोगों को भड़काने व नफरत पैदा करने के लिए काफी समय से खड़यंत्र के तहत फिल्म की स्टोरी , गाँव की नौटंकी के ड्रामा में व कुछ धरवाहिकों में ठाकुर , क्षत्रिय,राजपूत को विलेन के रूप में दिखाकर इनके प्रति लोगों को भड़काया जाता है। जबकि सच्चाई यह है कि क्षत्रिय कुल भूषण महान देश भक्त सम्राट पृथ्वीराज चौहान और महाराणा प्रताप आदि लोगों ने अपना सब कुछ कुर्बान करके देश, सनातन धर्म व लोगों की रक्षा किया है। फिल्मों व गाँव की नौटंकियों में क्षत्रिय को आदर्श व राष्ट्र नायक के रूप में दिखाया जाना चाहिए। इसलिए जिस फिल्म, धारावाहिक और नौटंकी के ड्रामा में क्षत्रिय, ठाकुर,राजपूत को विलेन के रूप में दिखाया जाता उसके खिलाफ देश के समस्त स्थापित विस्थापित क्षत्रिय मिलकर पुरजोर विरोध करें।

उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि लव सिंह गहलौत एडवोकेट ने ग्राम कतरौली रानीगंज प्रतापगढ़ में क्षत्रिय जागरण संगोष्ठी में कहा। आगे गहलौत ने कहा कि क्षत्रिय समाज के लोग अपने पूर्वज महान देश भक्त अंतिम हिंदू कुल भूषण सम्राट पृथ्वीराज चौहान परम स्वाभिमानी महाराणा प्रताप और अन्य क्षत्रिय महापुरुषों की गौरव गाथा को धूमिल नहीं होने दें।

कार्यक्रम की शुरुआत सम्राट पृथ्वीराज चौहान और महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण करके किया गया।

इस अवशर पर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय धावक राम आसरे सिंह गहलौत ने कहा कि सामाज में व्याप्त कुरीति नशा, दहेज, आदि को दूर करने के लिए समाज के नवयुवा आगे आयें।

कार्यक्रम में लव सिंह गहलौत ने आयोजक चंद्रेश सिंह गहलौत और भोला सिंह राठौर को अंगवस्त्र और माल्यार्पण करके सम्मानित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचंद्र सिंह वत्स और संचालन जिलाजीत सिंह वत्स जी ने किया।

इस अवसर पर विनोद सिंह राठौर,रोहित सिंह, धर्मेंद्र सिंह, दीपकसिंह,बासदेव सिंह, संजय सिंह, जय सिंह, लालचंद्र सिंह, राम सिंह, श्रीराम सिंह, दयासंकर सिंह, दिनेश सिंह, राहुल सिंह,विपिन सिंह,रमाशंकर सिंह,सूबेदार सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *