रिपोर्ट – अनुराग उपाध्याय
बिहार/प्रतापगढ़ – प्रतापगढ़ जिले के कुंडा डिवीजन के उपखंड बिहार में स्वच्छ भारत मिशन की अधिकारियों द्वारा उड़ाई गयी धज्जियां विद्युत उपकेंद्र के बिहार में आना जाना हुआ दूभर मुख्य गेट पर जल भराव से गिर कर लोग हो रहे चोटिल गड्ढे में जलभराव में तब्दील उपखंड बिहार ऐसे में उठ रहा बड़ा सवाल शासन प्रशासन के विपरीत कार्य कर रहे अधिकारी जल्द ही उपखंड बिहार में होगा बड़ा खुलासा स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां अब देखना है कि उच्च अधिकारियों द्वारा उपखंड बिहार में जांच कर क्या कार्रवाई की जाती है।