बस्ती, महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बस्ती में आज दिनांक 14 सितंबर 2024 को हिंदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता तिवारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया । कार्यक्रम की संयोजिका प्रियंका सिंह ने प्राचार्य प्रो०सुनीता तिवारी एवं समस्त सम्मानित शिक्षिकाओं का स्वागत उद्बोधन किया । तत्पश्चात , छात्रा शांभवी शुक्ला एवं मासूम गुप्ता द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। छात्रा रिमझिम उपाध्याय एवं आरुषि द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए प्रियंका सिंह द्वारा हिंदी भाषा को स्थापित करने हेतु किए गए सार्थक प्रयासों एवं हिंदी भाषा के विद्वानों एवं साहित्यकारों के विषय में विस्तार से बताया गया।साथ ही अन्य देशों में हिंदी के विस्तार के विषय में जानकारी दी।तत्पश्चात सरिता द्वारा हिंदी दिवस को मनाने के कारणों को विस्तार से बताया गया।
श्रद्धा,महिमा,नैंसी द्वारा हिंदी पर गीत प्रस्तुत किया गया।अंशिका द्वारा सतीश सृजन जी कविता “कहाँ बापुरो सुदामा” प्रस्तुत की गई। शाम्भवी द्वारा स्वरचित कविता सुनाई गई।नूरजहां, प्रतिभाशुक्ला,नाजिया,कुलसुम,आरुषि,सुधा द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो०सुनीता तिवारी ने प्रतिभागी समस्त छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि हमें समस्त भाषाओं का सम्मान करना चाहिए लेकिन जो हमारी मातृभाषा है उसे कभी भूलना नहीं चाहिए। हमारी संस्कृति,सभ्यता की परिचायक हमारी मातृभाषाएं है।प्रतिभागी समस्त छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप कलम प्राचार्य द्वारा भेंट की गई।आभार ज्ञापन कार्यक्रम की संयोजक प्रियंका सिंह ने किया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ0 सीमा सिंह, डॉ0 रघुवर पांडेय, डॉ0 नूतन यादव, डॉ0 सुधा त्रिपाठी, डॉ0 बीना सिंह, डॉ०सुहासिनी सिंह,डॉo रूचि श्रीवास्तव,डॉ०संतोष यदुवंशी,श्रीमती नेहा परवीन, डॉ0 प्रियंका पांडेय, डॉ कमलेश पांडेय, श्रीमती नेहा श्रीवास्तव , कु० मोनी पांडेय एवम छात्राएं उपस्थित रहीं,