प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर हुई बैठक

बस्ती / बनकटी – ब्लॉक सभागार कक्ष में ब्लॉक प्रमुख मेवाती देवी व प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे के अंतर्गत आगामी पांच वर्षों में योजना के क्रियान्वयन के लिये बैठक हुई। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मानकों में किये गये संशोधन को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। जागरूकता बैठक में खण्ड विकास अधिकारी भवानी प्रसाद शुक्ल ने बताया कि सरकार ने प्रधानमंत्री आवास की अपात्रता के लिये नया नई गाइड लाइन जारी कर दिया है। इसके तहत मोटरचालित, तीन व चार पहिया वाहन, यंत्री कृत तीन व चार पहिया कृषि उपकरण के स्वामी और 50 हजार रुपये या उससे अधिक किसान क्रेडिट कार्ड धारक अपात्र माने जाएंगे। इसके अलावा परिवार में सरकारी नौकरी, सरकार के साथ पंजीकृत गैर कृषि उद्यमों वाले परिवार और परिवार का कोई सदस्य 15 हजार रुपये प्रतिमाह कमाता हो, आयकर दाता, प्रोफेशनल टेक्स अदा करने, के साथ ढाई एकड़ या अधिक सिंचित भूमि के स्वामी और 05 एकड़ भूमि या अधिक असिंचित भूमि के मालिकाना हक वाले परिवार प्रधानमंत्री आवास के लिये अपात्र होंगे। उन्होंने बैठक में मौजूद ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को गाइड लाइन की जानकारी देते हुये पात्र लोगों को आवास प्लश की सूची में शामिल कराने का अनुरोध किया । जिससे कोई भी गरीब योजना से वंचित न रह सके। 

       अध्यक्ष प्रतिनिधि ईoअरविन्द पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि सभी गरीब परिवार के लोगों को पक्का मकान उपलब्ध किया जा सके। इसके लिए आवास की पात्रता सूची बनाई जा रही है। सबको चार वर्ष के अंदर सभी गरीबों को आवास उपलब्ध करा दिया जायेगा। देश और प्रदेश की योगी सरकार सबका साथ सबका विकास को लेकर कार्य कर रही है।

    प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा गांव के सभी लोगों को आवास उपलब्ध कराने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। कहा कि जरूरतमंदों को आवास दिलाने में सभी इसमें भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि हम सब का कर्तव्य की गांव के आवास विहीन सभी परिवारों को बगैर किसी भेदभाव के राजनीति से ऊपर उठकर उनका नाम आवास की सूची में दर्ज कराये l

    इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, बाल विकास परियोजना,मुख्यमंत्री आवास योजना,ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन फ्रेश, मनरेगा योजना अंतर्गत 2024-25 कि संशोधित कार्य योजना, और अन्य विषयों पर चर्चा की गई l

 कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार पान्डेय ने किया l इस अवसर पर सदर विधायक प्रतिनिधि बैजनाथ शर्मा, एमएलसी प्रतिनिधि संदीप यदुवंश, वरिष्ठ भाजपा उपाध्यक्ष अश्वनी उपाध्याय,जिपंसा सुरेंद्र कुमार तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार, विवेकानंद शुक्ला, मनमोहन त्रिपाठी, रविचंद्र पान्डेय, सत्यनारायण शुक्ला, राजेंद्र चौधरी,सुनील पान्डेय,मुरलीधर शुक्ला सहित अन्य ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।