पति समेत चार पर मारने पीटने, धमकी देने का मुकदमा

 

बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के अगौना गांव निवासी रीमा पत्नी गणेश ने अपने पति समेत चार ससुरालियों पर मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसके पति व परिवार के अन्य लोगों ने उसे मारा पीटा। जिसकी सूचना उसने अपने मायके में दी। जब सूचना मिलने पर उसके भाई और मां पहुंची तो आरोपी ससुराल वालों ने उन्हे भी गाली देते हुए मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस पीड़िता के पति गणेश सहित महेश, रामजीत, रमेश के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।