बस्ती 12 सितंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के भिखरिया गांव में खेत देखने गए दो किसान अचानक करंट की चपेट में आ गए जिससे दोनों किसानों की मौत हो गई है यह खबर सुनते ही गांव में हाहाकार मच गया प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों किसान आज सुबह खेत देखने के लिए गए थे विद्युत पोल में 11000 वोल्टेज बिजली का करंट उतर आया था जिससे एक किसान इसकी चपेट में आ गया दूसरा किसान उसे बचाने के लिए दौड़ा वह भी करंट की चपेट में आ गया जिससे दोनों की मौत हो गई है दोनों परिजनों के घर का रो-रो कर बुरा हाल है आपको बताते चलें कि मृतकों की पहचान किशनलाल 64 वर्ष , भलाई यादव 42 वर्ष के रूप में हुई है।