एसपी, सीओ के नाम पर अनुदान के 35 हजार रूपए धोखाधड़ी से ले लेने का आरोप

 

बस्ती।  सितंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में लालगंज थाना क्षेत्र के निपनियां निवासी रमेश कुमार ने तीन लोगों पर अनुदान का 35 हजार रूपया हड़प् लेने, मांगने पर धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि एससीएसटी से सम्बन्धित पूर्व के मुकदमें में उसे मिले अनुदान के 35 हजार रूपए को एसपी और सीओ को देने के नाम पर जालसाजी और धोखाधड़ी से छरौछा निवासी आनन्द कुमार, साहूपार निवासी निहाल, दशकोलवा निवासी रमेश भारती ने ले लिया। जब उसने रूपया वापस मांगा तो देने की जगह उसे जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।