महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या/गोंडा जनपद के मोतीगंज थाना स्थित विद्यानगर गांव का मामला जहां नाबालिक प्रियांशु पांडेय को मोतीगंज में तैनाद रंगबाज दरोगा ने मारा थप्पड़ मौके पर परिजनों ने किया विरोध तो परिजनों को भी दिया धमकी आज एसएसपी गोंडा वा क्षेत्राधिकार सदर से मुलाकात कर उचित कार्रवाई की मांग की गई है पीड़ित प्रियांशु के मुताबिक माने तो मोतीगंज में तैनात दरोगा आकाश सिंह ने उनको बेवजह थप्पड़ मारा मामला था उनके पड़ोस में रहने वाले दो पक्षों में विवाद हुआ था जिसकी सूचना पर दरोगा जी वहां पहुंचे हुए थे बच्चा अपने घर में गणेश उत्सव की तैयारी कर पूजा पाठ करवाने के लिए अपने पिता का इंतजार कर ही रहा था कि दरोगा जी वहां पहुंचे और पूछा यहां क्यों खड़े हो लड़के ने कहा श्रीमान जी मैं अपने घर पर खड़ा हूं मेरे पिताजी आ रहे हैं सामान लेकर सामान पकड़ना है इतने में दरोगा जी को आया गुस्सा बच्चे को तीन-चार जन्नाटेदार तमाचा जड़ दिया मौके पर खड़ी बच्चे की दादी ने जब पूछा या आपने ऐसा क्यों किया तो उन्हें भी धमकी देकर दरोगा जी ने कहा ज्यादा बोलोगी तो घर-भर को बंद कर दूंगा और जेल भेज दूंगा मालूम है दरोगा की पावर , आज पीड़ित के पिता धर्मेंद्र कुमार पांडे व परिजनों ने एसएसपी गोंडा CO सदर से भी मुलाकात की CO सदर ने आश्वासन दिया है कि जांच कर दरोगा आकाश सिंह के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी