बेटी की मौत का मां ने अपने दो देवरों को बताया जिम्मेदार, कहा बेइज्जती से आहत होकर बेटी ने की आत्महत्या

 

बस्ती।  सितंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में रुधौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपने दो देवरों व एक अन्य को अपनी बेटी के सुसाइड करने का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस को दी गई तहरीर में अपने दो देवरों संजय, रामू व एक अन्य शकील अहमद पर उसे और उसकी बेटी को देखकर गाली देने, बेइज्जती करने का आरोप लगाया है। कहा है कि इसके चलते उसकी बेटी ने क्षुब्ध होकर विषााक्त पदार्थ खा लिया, हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
तहरीर में गीता देवी पत्नी धनीराम ने कहा है कि उसके पति मुम्बई में रहते है, इस कारण उसे कहीं भी आना जाना होता था तो वह अपनी बेटी को साथ लेकर जाती थी। जिसे लेकर उसके देवर जब भी गांव व चौराहे पर मिलते थे, उलाहना देते थे और बेईज्जती करते थे। 2 सितम्बर को महुआर चौराहा पर तीनो आरोपियों ने उसे और उसकी बेटी को देखकर गाली देते हुए अनावश्यक बेईज्जती करने लगे। जिसे उसकी बेटी बर्दास्त नहीं कर पाई और वापस लौटकर जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।