जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने श्रावण मास के दृष्टिगत बाबा घुइसरनाथ धाम एवं मानिकपुर घाट का किया निरीक्षण।

 

कांवड़ियो एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े-जिलाधिकारी

पुलिस आरक्षी कांवड़ियों के वेशभूषा में मेले की गतिविधियों पर रखेगें नजर-पुलिस अधीक्षक

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने श्रावण मास के दृष्टिगत बाबा घुइसरनाथ धाम एवं मानिकपुर घाट का निरीक्षण किया। बाबा घुइसरनाथ धाम पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कांवड़ियों एवं श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तो बताया गया कि आने वाले कावंड़ियों एवं श्रद्धालुओं के देखरेख हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है, मन्दिर पर साफ-सफाई की व्यवस्था हेतु 45 कर्मचारियों को तैनात किया गया जिनकी शिफ्टवार ड्यूटी लगायी गयी है और नदी के किनारे गोताखोर की टीम लगायी गयी है जो निरन्तर नदी की निगरानी कर रहे है। मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं हेतु पीने के पानी की व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि सड़कों पर जो गड्ढे है उन्हें तत्काल भरा दिया जाये जिससे आने जाने वाले कावंड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। मन्दिर परिसर में बनाये गये कन्ट्रोल रूम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मोबाइल नम्बर की सूचना अवश्य उपलब्ध रहे और कन्ट्रोल रूम पर जिनकी ड्यिटी लगायी गयी है वह मन्दिर की व्यवस्थाओं की निरन्तर निगरानी करते रहेगें यदि किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत हो तो उसका निस्तारण भी करायें। विद्युत विभाग के एसडीओ को निर्देशित करते हुये कहा कि जो भी बिजली के तार ढीले या लटक रहे है उन्हें तत्काल दुरूस्त करा लिया और मन्दिर में प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि जो भी मन्दिर परिसर में डाक्टर लगे हुये है वह अपने प्रापर ड्रेस में रहे जिससे श्रद्धालु स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं का लाभ उठा सके। मन्दिर परिसर के पास जो पक्का तालाब है वहां पर साफ-सफाई की व्यवस्था करायें एवं नदी के पास जो घाट है वहां पर वैरीकेडिंग करा दी जाये एवं नाव की व्यवस्था भी करा ली जाये। जिलाधिकारी ने अधिकारियांं को निर्देशित किया कि मन्दिर परिसर में किसी भी कांवड़िया या श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान दिया जाये, कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाये।

पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने पुलिस/क्षेत्राधिकारियों से मन्दिर परिसर की सुरक्षा एवं पार्किंग की व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि पुलिस आरक्षी कांवड़ियों के वेशभूषा में घूमती रहेगी जिससे मेले की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी और कहीं पर कोई घटना यदि घटित होती है तो उस पर तत्काल कार्यवाही की जा सके। उन्होने निर्देशित किया कि मन्दिर परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों की निरन्तर निगरानी करते रहेगें यदि किसी भी अराजक तत्व द्वारा कोई अफवाह फैलायी जाती है या कांवड़ियों को परेशान किया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बाबा घुइसरनाथ धाम में पूजा-अर्चना की। बाबा घुइसरनाथ धाम के पुजारी द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को स्मृति चिन्ह, माला पहनाकर एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने रामजानकी घाट मानिकपुर पहुॅचकर गंगा नदी के किनारे पर कावंड़ियों एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान करने जाये गहराई में कदापि न जाने पाये इसका विशेष ध्यान दिया जाये एवं रात्रि में घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था की जाये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, उपजिलाधिकारी लालगंज, क्षेत्राधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *