कार सवार बदमाशों ने अधिवक्ता का किया अपहरण, मारा पीटा, राहगीर के शोर मचाने पर छोड़कर भाग निकले

 

बस्ती। मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के खझौला चौकी से आगे परसा मस्जिद के पास कार सवारों ने एक अधिवक्ता का अपहरण कर लिया, मारा पीटा, उनके पास से नगदी छीन लिया। उन्हे हाइवे पर घुमाते रहे। उधर से गुजर रहे किसी राहगीर ने शोर मचाया, जिसके बाद अपहर्ता उन्हे छोड़कर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के बनियाबारी निवासी अधिवक्ता प्रदीप कुमार पांडेय के अनुसार गुरुवार को वह अपने मुकदमे की पैरवी के लिए बस्ती से संतकबीरनगर बाइक से जा रहे थे। अभी वे खझौला चौकी से आगे परसा मस्जिद के पास पहुंचे थे कि कार सवार लोगो ने उन्हें रोक लिया, असलहा सटा कर कार में बैठा लिया। कार मे ही उन्हें मारा पीटा, नगदी भी छीन लिया। उनका कहना है कि अपहर्ता उन्हें हाईवे पर घुमाते रहे। उसी दौरान किसी राहगीर ने उनकी हरकत देखकर शोर मचा दिया, जिससे अपहर्ता उन्हें वही छोडकर भाग निकले। अधिवक्ता का कहना है कि वे इतना डर गए थे कि जगह का नाम मुझे नही याद है। उनके चंगुल से छूटने के बाद फोन कर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने घटनास्थल से बाईक बरामद कर अधिवक्ता को मुंडेरवा थाने ले आई। अधिवक्ता का कहना है कि जिस मुकदमे की पैरवी के लिए वह संतकबीरनगर जा रहे थे, उन्हीं लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। संतकबीरनगर निवासी राकेश सिंह, विपुल राय, पिपरा निवासी नीलेश पांडेय व एक अज्ञात के खिलाफ मुंडेरवा थाने में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
अधिवक्ता को कार से अपहरण कर लेने की सूचना बाद एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने अन्य अधिकारियों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया, मुण्डेरवा पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।