बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के भेड़वा गांव निवासी रघुनाथ (52) की घर के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। विद्युत स्पर्शघात से बुरी तरह झुलसी अवस्था में इलाज के लिए परिजन निजी साधन से उसे सीएचसी बनहरा कुदरहा ले गए, जहां प्राथमिक उपचार बाद हालत नाजुक देख डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हालत में सुधार नही होने पर उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। गोरखपुर से उसे दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को मौत का जिम्मेदार बताते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस को तहरीर देकर विद्युत तार हटवाने, कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया है।
मृतक के भाई राम दुलारे ने पुलिस चौकी गायघाट पर दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों को घर के ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्टेज के नंगे तार को हटाने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण छत के ऊपर से गुजरे तार को नहीं हटाया गया। जिसके चलते उसका भाई विद्युत तार की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। दिल्ली एम्स में सात दिन जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते हुए उसने दम तोड़ दिया। मामले में बिजली विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग किया है।