कुदरहा में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को गृह प्रवेश चाभी का किया गया वितरण – अनिल दुबे

कुदरहा / बस्ती: ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को चाभी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख कुदरहा अनिल दुबे ने पं० दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि अनिल दुबे ने भाजपा सरकार में ही सभी वर्गों का विकास संभव है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभार्थियों में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होता है। वह चाहे जिस वर्ग का हो यदि पात्रता की सूची में है तो उसे आवास योजना का लाभ मिलेगा। साथ ही साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को बारी-बारी से गिनाया।

         खंड विकास अधिकारी आलोक दत्त उपाध्याय ने कहा कि 100 लाभार्थियों को आवास का चाभी दिया गया है। साथ ही साथ अन्य लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी दिया गया है।

        कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मनोज पासवान, राजू पांडे, मनोज चतुर्वेदी, दीपक श्रीवास्तव, महेंद्र चौधरी, रवि पांडे, बृजेश उपाध्याय, बिजली गोस्वामी, गंगाराम दुबे, जिया लाल यादव, अंबिका यादव, आनंद सिंह, अशोक यादव, रमाकांत यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *