सफाईकर्मी ने मारने पीटने का दर्ज कराया मुकदमा

 

बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवखाल के राजस्व ग्राम देवकली बाबू में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत सफाई कर्मी ने देवखाल गांव निवासी अजय प्रताप सिंह पर गाली देते हुए मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
छावनी पुलिस को दी गई तहरीर में नगर पंचायत हर्रैया के वार्ड नम्बर 6 मोती नगर निवासी ओमप्रकाश ने कहा है कि वह थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवखाल के राजस्व ग्राम देवकली बाबू में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत है। वह तैनाती ग्राम स्थित हनुमान मंदिर पर साफ सफाई का कार्य कर रहा था, इस बीच देवखाल निवासी अजय प्रताप सिंह पहुंचे और कहा कि तुम देवकली बाबू सरहद से देवखाल गाँव तक चकरोङ मार्ग पर क्यो नही सफाई कार्य करते हो। उसके द्वारा यह कहने पर कि वह हमारे राजस्व ग्राम में नहीं आता हैं। इस पर आरोपी ने उसे गाली देते हुए मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।