बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के घुघसा निवासी रामदुलारे ने गांव निवासी पिता, पुत्र, पत्नी, पुत्री पर उसे और उसकी पत्नी को मारने पीटने, का आरोप लगाया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि खेत से घास को निकालने और रखने के विवाद को लेकर गांव निवासी प्रदीप, उसके पुत्र श्यामसुन्दर, पत्नी लखपती, पुत्री राधा ने मिलकर उसकी पत्नी शकुन्तला देवी को गाली देते हुए मारा पीटा, ज बवह बीच बचाव करने पहुंचा तो आरोपियों ने उसे भी मारा पीटा। मारपीट के दौरान चोट लगने से उसका हाथ टूट गया। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।