बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के सिकटा निवासी रामसुधि यादव ने रघुनाथपुर निवासी पिता, पुत्र पर उधार दिए गए रूपयों को वापस मांगने पर गाली और जानमाल की धमकी देते हुए घर से भगा देने का आरोप लगाया है।
वाल्टरगंज पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि रघुनाथपुर निवासी अभिषेक सिंह यादव से उसका बहुत अच्छा सम्बन्ध था। उसने उससे एक लाख 73 हजार रूपए उधार लिए। उस पर भरोसा कर उसने एक लाख आठ हजार रूपए नगदी और केसीसी से 65 हजार रूपए दे दिए। 18 मई 2023 को दिए गए रूपयों को उसने 18 मई 2024 तक वापस कर देने को कहा था, लेकिन निर्धारित तिथि तक उसने दिया गया रूपया वापस नहीं किया। इसके बाद ज बवह अपना उधार दिया गया रूपया मांगने उनके घर पहुंचा तो आरोपी और उसके पिता राहुल सिंह यादव ने मिलकर उसे गाली देते हुए घर से भगा दिया। जानमाल की धमकी देते हुए कहा कि अब हम कोई रुपया नही देंगे। तहरीर के आधार पर आरोपी पुत्र और पिता के खिलाफ गबन, जानमाल की धमकी देने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।