बस्ती । रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर नगर पंचायतो में स्वयं सहायता समूह बनाये जाने एवं पूर्व में बने समूह को सक्रिय किये जाने के सम्बन्ध में समुचित दिशा निर्देश दिये जाने का आग्रह किया है।
भेजे पत्र में पूर्व विधायक संजय प्रताप ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के सभी ग्राम पंचायतो में प्रधानमंत्री भारत सरकार की अति महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल स्वयं सहायता समूह की योजना संचालित है। इसके माध्यम से ग्रामीण अंचलो की महिलाएं समूह के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही है और विभिन्न क्षेत्रो में रोजगार प्राप्त कर स्वावलम्बी बन रही है परन्तु शहरी क्षेत्र (नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में समूह सखियों को बनाये जाने का कोई प्राविधान नही बनाया गया है जबकि नगर पंचायतों के क्षेत्र में भी ऐसे तमाम मोहल्ले शामिल है जो ग्राम पंचायतो का अंश थी और वहां पर महिलाओं द्वारा समूह को संचालित किया जा रहा था । वर्तमान में उक्त सभी समूह को नगर पंचायतों के सृजन के बाद निष्क्रिय कर दिया गया, जिससे उनका रोजगार एवं आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है और सरकार की महत्वपूर्ण योजना से शहरी क्षेत्र के लोग वंचित रह रहे है। उन्होने आग्रह किया कि ग्राम पंचायतों के आधार पर नगर पंचायतों में शामिल ग्राम में संचालित समूह को सक्रिय करने तथा वार्डवार स्वयं सहायता समूह को बनाये जाने पर विचार किया जाय।