जलजीवन मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं का कार्य पूरा करने के लिए मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को किया निर्देशित 

बस्ती –  जलजीवन मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं/प्रगति संबंधी कार्य पूरा करने के लिए मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। आयुक्त सभागार में आयोजित जलजीवन मिशन की समीक्षा बैठक में उन्होने निर्देश दिया कि इनफोसमेंट संबंधी मामले, कब्जा एवं बंजर जमीन से संबंधित मामले तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी के माध्यम से निस्तारित करें, अगर कही किसी भी स्तर पर कोई समस्या आती है, तो उसे संज्ञान में लाया जाय, जिससे उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होने कहा कि कार्ययोजना के अनुसार निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा करने के लिए मैनपावर तथा मशीनरी की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उनके संज्ञान में लायें।

उन्होने कहा कि हर घर नल एवं जल पहुॅचाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा इसके लिए पर्याप्त धन भी उपलब्ध कराया गया है। जलनिगम ग्रामीण तथा कार्यदायी संस्थाए मेघा, वीएसए इन्फ्रोप्रोजेक्ट तथा मेसर्स जैकशन द्वारा मण्डल के तीनों जनपदों में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करायें। विशेष रूप से पाईप डालने के लिए सड़क खुदायी का कार्य टेस्टिंग पूरी होने के बाद समय से मरम्मत अवश्य करा दें, जिससे कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना होने पायें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होंगी। उन्होने कहा कि वर्तमान में खुदायी संबंधी कार्य प्रारम्भ होता है तो उसका समय सीमा निर्धारित हो कि कब से कब तक रहेंगा और गड्ढे की भराई समय से करायी जाय, जिससे कोई अप्रिय घटना ना होने पाये।

मण्डलायुक्त ने जनपदवार जलजीवन मिशन की परियोजनाओं की समीक्षा किया। बस्ती में कुल 2499 लक्षित राजस्व ग्रामों में शतप्रतिशत भूमि उपलब्ध हो गयी है। इसमें से 851 डीपीआर स्वीकृत हैं, जिसके सापेक्ष 809 कवर एग्रीमेन्ट के सापेक्ष 634 परियोजनाओं पर कार्य प्रारम्भ है। लक्षित गृह संयोजन 304370 के सापेक्ष 120191 गृह संयोजन किया गया है। वित्तीय लक्ष्य रू0 1398.43 करोड़ के सापेक्ष रू0 408.78 करोड़ की व्यय हो गया है।

जनपद संतकबीरनगर में कुल 1256 लक्षित राजस्व ग्रामों में शतप्रतिशत भूमि उपलब्ध है। इसमें से 461 डीपीआर स्वीकृत हैं, जिसके सापेक्ष 420 कवर एग्रीमेन्ट के सापेक्ष 279 परियोजनाओं पर कार्य प्रारम्भ है। लक्षित गृह संयोजन 219222 के सापेक्ष 37011 गृह संयोजन किया गया है। वित्तीय लक्ष्य रू0 947.81 करोड़ के सापेक्ष रू0 210.94 करोड़ का व्यय किया गया है।

जनपद सिद्धार्थनगर में कुल 2067 लक्षित राजस्व ग्रामों में शतप्रतिशत भूमि उपलब्ध है। इसमे से 763 डीपीआर स्वीकृत है, जिसके सापेक्ष 679 कवर एग्रीमेन्ट के सापेक्ष 467 परियोजनाओं पर कार्य प्रारम्भ है। लक्षित गृह संयोजन 291192 के सापेक्ष 98884 गृह संयोजन किया गया है। वित्तीय लक्ष्य रू0 1954.17 करोड़ के सापेक्ष रू० 364.29 करोड़ का व्यय किया गया है।

उन्होने बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पर्यावरण के दृष्टिगत पौधरोपण भी किया जाय। बैठक का संचालन जेडीसी पद्मकान्त शुक्ला ने किया। बैठक में भूमि की उपलब्धता, भूमि विवाद, पेड़ काटने संबंधी मामलों से अवगत कराया गया, जिस पर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। बैठक में एडीएम फाइनेंस सिद्धार्थनगर उमाशंकर, सीआरओ ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम संजय जायसवाल, एसई जलनिगम सौरभ सुमन, जिला प्रोजेक्ट मैनेजर पुष्कर सिह, अश्वनी मिश्रा, जीएमएलपी एस.आर. शर्मा तथा संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

———-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *