ग्राम प्रधान के द्वारा लगाए गए खड़ंजे दूसरे ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने उखाड़ा

रिपोर्टर अनुराग उपाध्याय

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) हरैया विकासखंड के ग्राम पंचायत छपिया खुर्द के ग्राम प्रधानप्रतिनिधि राकेश चौहान के द्वारा छपिया खुर्द सरहद से राजाजोत के सरहद तक खड़ंजा का निर्माण बुधवार को करवाया गया था बीती रात में केशवपुर ग्राम पंचायत के राजाजोत गांव निवासी सीता पत्नी शिव पूजन द्वारा खेत के सामने लगे खड़ंजे को उखाड़ के फेंक दिया गया गांव की ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रधान प्रतिनिधि राकेश चौहान को दिए मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि देखा तो खड़ंजे को उखाड़ के फेंक दिया गया था जिससे प्रधान प्रतिनिधि ने इसकी सूचना 112 पर दी मौके पर पहुंची पुलिस लिखा पढ़ी का छानबीन कर रही है वहीं प्रधान प्रतिनिधि राकेश चौहान का कहना है कि ग्राम पंचायत का विकास कैसे करें ऐसे लोगों द्वारा ही खंजा उखाड़ फेंक दिया जाता है जिससे सरकारी काम मे बाधा उत्पन्न हो जाता है।