बारिश में फैलने वाली बीमारी से बचने के लिए डिप्टी सीएम ने सरकारी अस्पतालों को किया अलर्ट

लखनऊ -बारिश से होने वाले संक्रामक बीमारियों के चलते डिप्टी सीएम ने प्रदेश के सभी सीएमओ व सीएमएस को अलर्ट करते हुए अस्पतालों में दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं।गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि बारिश में तमाम तरह की बीमारियां दस्तक देती हैं। इसमें त्वचा रोग, सर्पदंश, डायरिया व मच्छरजनित बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। सभी प्रकार के संक्रामक रोगों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारी रखें। अस्पतालों में पर्याप्त एंटी स्नैक वैनम का इंतजाम कर लें ताकि रोगियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि बारिश में सर्पदंश की घटनाओं में वृद्धि की आशंका रहती है। इसके लिए एंटी स्कैन वैनम का सीएचसी, जिला स्तरीय अस्पतालों में पर्याप्त इंतजाम कर लिया जाये।डिप्टी सीएम ने कहा कि इमरजेंसी में एंटी स्नैक वैनम की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। किसी भी रोगी के लिए बाहर से दवाएं न मंगाई जाये।डिप्टी सीएम ने कहा कि बारिश में संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका भी बढ़ जाती है। लिहाजा डायरिया, बुखार, सर्दी-जुकाम, त्वचा रोग, पेट दर्द जैसी दवाओं का स्टाक जुटा लें। पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी जाँचें भी 24 घंटे की जाएं।यदि किसी इलाके में संक्रामक रोग फैलने की सूचना मिलती है तो सीएमओ टीम भेजकर राहत कार्य करायें। उन्होंने कहा कि संक्रामक रोगों की रोकथाम में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। एम्बुलेंस सेवाएं भी रोगियों के मदद के लिए तत्पर रहें। मेडिकल मोबाइल यूनिट रोस्टर के हिसाब पर जायें। ताकि रोगियों को डॉक्टर की सलाह, जरूरी जाँच और दवायें उपलब्ध कराई जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *