इंफाल – मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां स्कूल के बाहर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
इंफाल पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह महिला जब शिशु निकेतन स्कूल के बाहर खड़ी हुई थी, तभी बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। यहां एक दिन पहले ही यहां स्कूल खोले गए हैं। प्रदेश में जारी हिंसा के बीच सरकार ने इंटरनेट पर बैन को 10 जुलाई तक बढ़ा दिया है। राज्य में 64 दिनों से कुकी और मैतेई समुदाय के लोगों के बीच हिंसा जारी है। अब तक 135 से ज्यादा लोग इस हिंसा में अपनी जान गंवा चुके हैं और 400 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। मणिपुर सरकार ने 8वीं तक के स्कूल खोलने के आदेश दिए थे।