शिवभक्तों की सेवा करेंगे ग्राम प्रधान व सफाई कर्मी

– गांव से गुजरने वाले कांवड़ मार्ग होंगे साफ-सुथरा

– कावंड यात्रियों पर हेलीकाप्टर से होगी फूल वर्षा 

– डीएम ने अधिकारियों की छुट्टी पर लगाई रोक 

बस्ती। जिले में श्रावण शिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां जारी हैं। इस पर जिला प्रशासन और पुलिस के साथ ग्राम प्रधान और ग्रामीण सफाईकर्मी भी शिवभक्तों की सेवा में तैनात रहेंगे। वह गांव से गुजरने वाले कांवड़ मार्गों को साफ-सुथरा और पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे। डीएम प्रियंका निरंजन की ओर से जारी किए गए इन निर्देशों के बाद डीपीआरओ ने सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान और ग्रामीण सफाईकर्मी को खास तौर पर साफ-सफाई की तैयारियों में अभी जुट जाने का निर्देश दिया है। यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों की छुट्टियों पर कांवड़ यात्रा तक के लिए रोक लगा दी है। कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की सेवा और उनको जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ग्राम प्रधान व ग्रामीण सफाई कर्मियों को लगाया गया हैं। डीएम ने सुगम मार्ग, पथ प्रकाश, शुद्ध पेयजल, चिकित्सा और बेहतर सफाई व्यवस्था, गुणवत्ता युक्त भोजन आदि उपलब्ध कराने के साथ मार्ग पर झाड़ियों की सफाई और मरम्मत कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। यदि इसमें किसी की ओर से लापरवाही बरती जाएगी तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। 

 

सभी विभागों के होंगे अपने नियंत्रण कक्ष

 नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत, पंचायती राज विभाग व स्वास्थ्य, विद्युत विभाग की ओर कांवड़ यात्रा के संदर्भ में अपने-अपने विभागों में नियंत्रण कक्ष संचालित करेंगे। साथ ही मुख्य कंट्रोल रूम जनपद स्तर पर कलक्ट्रेट में संचालित होगा। 

 

कांवड़ यात्रियों पर होगी फूलों की बारिश, सुविधा का होगा पूरा ख्याल

कांवड़ यात्रा की तैयारियों को पूरा कराया जा रहा है। अधिकारियों को तैयारियां निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दे दिए गए। कांवड़ यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने देने की बात जिला प्रशासन ने कही है। प्रशासन की ओर से कांवड़ियों की सुविधा के लिए विशेष रूप से तैयारी का जा रही है। बाबा भदेश्वरनाथ में कांवड़ यात्रा पर हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा कराने की योजना बनाई गईं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *