प्रतापगढ़ -प्रतापगढ़ अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार की शिकायत पर डीएम द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने को लेकर अधिवक्ताओं ने डीएम के ही खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विरोध प्रदर्शन की रूप रेख तय करने के लिए बुद्धवार को जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन सभागार में अध्यक्ष इंदुभाल मिश्र की अगुवाई में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें तय किया गया कि गुरूवार से न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए लोकतांत्रिक तरीके से डीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। आरोप है कि लालगंज के एसडीएम उदय भान द्वारा प्रशासनिक व न्यायिक कार्यों में किये जा भ्रष्टाचार की शिकायत डीएम से की गई थी। इसके अलावा सदर एसडीएम व अधीनस्थ राजस्वकर्मियों द्वारा व्यापक भ्रष्टाचार किया जा रहा है। कलेक्टेªट राजस्व अभिलेखागार में भूमाफिया और सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से मूल राजस्व अभिलेख नष्ट किये जा रहे हैं। उसके स्थान पर कूट रचित दस्तावेज तैयार किया जा रहा है। कचहरी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में बैनामे के समय अवैध धन उगाही की जा रही है। वकीलों ने आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायत पर डीएम ने कोई संज्ञान नहीं लिया। भ्रष्ट अधिकारियों का बचाव किया जा रहा है। उनका तबादला अभी तक नहीं किया गया है। इन्ही सब बातों को लेकर अधिवक्ता डीएम से नाराज हैं। गुरूवार से डीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनाने हुए अधिवक्ताओं ने कमर कस ली है। बैठक में शिव प्रकाश मिश्र, राधवेन्द्र सिंह, जितेंद्र सैनी, संतोष पाण्डेय, सर्वेश शुक्ल, बागिश मिश्र, अजय त्रिपाठी, शिवाकांत पाण्डे, योगेश शुक्ल, मामता पांडे, आसिफ सिद्दीकी, मुक्कू ओझा, संतोष सिंह, अंकित श्रीवास्तव सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।