प्रतापगढ़ – प्रतापगढ़ एआरटीओ की चेतावनी के बाद भी स्कूल संचालक अपने मनमाने रवैये पर कायम हैं। अनफिट स्कूल वाहन से बच्चे ढो रहे हैं। इस पर रोक लगाने के लिए एआरटीओ दिलीप कुमार गुप्ता ने अभियान शुरू कर दिया है। बुधवार को उन्होंने नवाबगंज इलाके में बिना फिटनेस दौड़ रही स्कूल बस सीज कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वाहन में बैठे बच्चों को उतारकर दूसरे वाहन से घर भेजा। 23 जून को सीडीओ ईशा प्रिया की अध्यक्षता में अनफिट स्कूल वाहनों के फिटनेस कराने पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया था। जिसमें सीडीओ की ओर से डीआईओएस व बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया था कि दो जुलाई तक 542 शिक्षण संस्थान के 647 अनफिट वाहनों के फिटनेस हर हाल में करा लिए जाएं। चेतावनी दी गई थी कि निर्धारित तिथि तक फिटनेस नहीं कराने पर ऐसे वाहन सीज किए जाएंगे और सम्बंधित स्कूलों की मान्यता रद कर दी जाएगी।