जल जीवन मिशन के तहत जेपी मेमोरियल रिसर्च एंड एजुकेशनल ट्रस्ट लखनऊ द्वारा रोजगार सेवकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ शुरू 

कुदरहा – बस्ती –  ब्लाक सभागार में जल जीवन मिशन के तहत जेपी मेमोरियल रिसर्च एंड एजुकेशनल ट्रस्ट लखनऊ द्वारा ग्राम प्रधान , पंचायत सदस्य , क्षेत्र पंचायत सदस्य,पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। जिसमें प्रशिक्षकों ने योजना निर्माण से लेकर क्रियान्वयन तक के बारे में बताया।

कार्यक्रम का शुभारंभ एडीओ पंचायत सुभाष चन्द्र ने फीता काट कर किया। उन्होंने कहा कि आप लोग प्रशिक्षण ले और उसका क्रियान्वयन करें। केंद्र व प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि हर घर को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना। जिसमें आप लोग अपनी सहभागिता निभाएं और लोगों तक पेय जल पहुंच सके।

प्रशिक्षक जीसी दुबे ने योजना के बारे में विस्तार से बताया और शुद्ध पेयजल की पहचान उस से होने वाले लाभ व हानि के बारे में बताया। साथी साथ लोगों से कहा कि ग्राम पंचायत में प्रत्येक पानी के कनेक्शन धारियों से सुविधा शुल्क निर्धारित कर उनसे धन प्राप्त करें। उसी मद से मरम्मत व अन्य कार्य होगा। वही अधिकांश ग्राम पंचायतों में बने पानी की टंकी से सप्लाई न होने पर पर प्रशिक्षकों ने जमकर हंगामा किया।

प्रशिक्षण में 186 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुए जिसमें 32 लोगों ने ही प्रशिक्षण लिया। जिसमें नाम मात्र के पुरुष दिखे शेष महिलाओं ने ही प्रशिक्षण प्राप्त किया। जब कि ब्लॉक के सभी सचिव, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य व रोजगार सेवकों को प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना जरूरी था लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते उपस्थिति बेहद खराब रही। भोजन के नाम पर लेंच पैकेट देख अधिकांश लोगों ने विरोध भी जताया।

इस संबंध में एडीओ पंचायत सुभाष चंद्र ने बताया कि प्रशिक्षण लेने वालों को सूचना कार्यदायी संस्था को देना था। उन्हीं लोगों ने सभी को सूचित भी किया। जिसमें अधिकांश लोगों ने प्रशिक्षण लिया। छूटे हुए लोगों को कल पुनः प्रशिक्षण दिलाया जाएगा रही बात भोजन की तो इसके बारे में हमें जानकारी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *