बीडीओ ने दो ग्राम पंचायतो में विशेष साफ सफाई का दिया निर्देश 

बस्ती सदर बिकास खण्ड के -न्याय पंचायत गणेशपुर ग्राम पंचायत के कटरा खुर्द एवं परसा जागीर ग्राम सभा में सफाई कर्मचारी द्वारा साफ सफाई सुचारू ढंग से न किए जाने पर मामले को संज्ञान में लेते हुए खण्ड बिकास अधिकारी योगेंद्र राम त्रिपाठी ने एडीओ पंचायत सहज राम को निर्देशित किया  कि सफाई कर्मचारीयो की टीम लगाकर  दो ग्राम पंचायतो में साफ सफाई कराए,उक्त के क्रम में एडीओ पंचायत द्वारा टीम लगाकर साफ सफाई कराई गई तथा एंटी लारवा का दवा भी छिड़काव करवाया गया ।