बस्ती आज दिनांक २४.८.२०२४ को आर्य समाज गांधी नगर बस्ती में सायं कालीन में श्रावणी उपाकर्म वेद प्रचार सप्ताह के आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत भजन प्रवचन का बहुत सुंदर कार्यक्रम रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सत्येन्द्र वर्मा जी द्वारा ईश भजन से आरंभ कर पाप व पुण्य कौन-कौन से व कैसे विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया तदुपरांत पं०हरिहर मुनि जी ने रामायण पर प्रवचन दिया तथा अंत में नैनीताल उत्तराखंड से पधारे पं० देव शर्मा जी ने वैदिक संस्कृति के विरूद्ध चल रहे कुरीतियों पर व देश भक्ति गीत व भजन सुनाया जिसे सुनकर श्रद्धालु मस्त होकर झूमते दिखे। श्रद्धालु श्रोता काफी संख्या में आए।सभा में मुरली धर भारती, विनोद कुमार उपाध्याय, सर्वेश सक्सेना, बृजकिशोर गुप्ता, आनन्द गुप्ता, रेखा श्रीवास्तव निष्ठा, प्राची, रानी गुप्ता आदि श्रोता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।बहुत ही धार्मिक माहौल में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।यह वेद कथा का आयोजन जन्माष्टमी तक प्रातः ८.३० से ११.०० बजे तक व सायं काल ६.३० से१०.०० बजे तक चलता रहेगा।