बस्ती। हर्रैया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि हर्रैया थाना क्षेत्र के राजाजोत निवासी संत कुमार चौधरी ने उसे शादी का झांसा दिया। उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया। जब उसने शादी की बात की तो किसी न किसी बहाने उसे टालता रहा, उसके साथ आरोपी ने धोखाधड़ी की। जब उसने शादी करने का दबाव बनाया तो इंकार कर दिया।आरोपी के परिवार वालों ने शादी की बात करने पर उसे गाली और जान से मारने की धमकी दी। मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस आरोपी, उसके पिता, मां के खिलाफ बलात्कार, जानमाल की धमकी, धोखाधड़ी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।