एक मुश्त समाधान योजना में अभी तक 263 प्रार्थना पत्र में 254 ने उठाया लाभ,05 फरवरी 25 तक है अंतिम तिथि

बस्ती, 15 जनवरी : परिवहन विभाग की ओर से कमर्शियल/प्राइवेट छोटे बड़े सभी टैक्स बकाए दारो के लिए शुरू की गई एक मुश्त समाधान योजना , जिसमें पेनाल्टी सौ प्रतिशत की छूट दी गई, पर इस समाधान योजना का लाभ बकायेदार नहीं उठा पा रहे हैं, जबकि परिवहन विभाग बस्ती ने इसका विधिवत प्रचार प्रसार कर वाहन स्वामियों तक पहुंचा रही है। फिर भी बकाया जमा करने की प्रगति बहुत धीमी है।

कार्यालय के अनुसार बकाए दारो की संख्या,5931 है जिसमें 2319.60 लाख की बकाया है।

एआरटीओ पंकज सिंह ने बताया कि OTS योजना में 263 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें 254 लोगों ने इसका लाभ उठाया जिसमें विभाग को 87 लाख 74 हज़ार रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई। इस योजना में अभी कुछ समय शेष है जिसमें बकायेदारों को नोटिस के जरिए सूचित भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह योजना माह नवंबर से शुरू किया गया है, जो 05 फरवरी 25 तक आखिरी तिथि है। उन्होंने बकाए दार वाहन स्वामियों से अनुरोध किया है कि इस समाधान का लाभ समय रहते उठा लें। अन्यथा इसके बाद आर /सी की कार्रवाई की जाएगी, सड़क पर वाहन चलाने पर सीज की कार्यवाही की जाएगी।