मिर्ज़ापुर घर में लगे टेबल फैन में उतर रहें करंट की चपेट में आने से एक अधिवक्ता की मौत हो गई है। देहात कोतवाली थाना अंतर्गत भटेवरा गांव निवासी अधिवक्ता अमरेश चंद दुबे पुत्र श्याम नारायण दुबे 55 वर्ष मंगलवार को सुबह नाश्ता करने के बाद कचहरी जाने के लिए कपड़ा पहनकर तैयार हो रहे थे, इसी बीच उन्होंने टेबुल फैन को अपने तरफ घूमाने का प्रयास किया ही था कि फैन में उतर रहें करंट की चपेट में आने से वह उसी में चिपक गए। मौके पर मौजूद परिवार के लोगों ने आनन-फानन में उन्हें जिला मंडलीय अस्पताल ले आए जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। अधिवक्ता की मौत से परिजनों में हड़कंप मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।