बस्ती। गौर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 23 वर्षीय एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने, शादी करने के लिए कहने पर गाली और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में गोण्डा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के अवसानी बुजूर्ग डकहिया निवासी मो. अजीज पर आरोप लगाया है कि उसने उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया, उससे शादी करने की बात की। शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाया, उसका प्राईवेट फोटो और वीडियो बना लिया। जब उसने आरोपी से शादी करने के लिए कहा तो उसने इंकार कर दिया, उसे गाली और जान से मारने की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार, जानमाल की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।