हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा, सात गिरफ्तार, आठ हुक्का बरामद

 

बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पचपेड़िया में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने छापा माराा। ब्लैक पर्ल लांच के नाम से चल रहे हुक्का बार पर छापामारी के दौरान आठ हुक्का, पाइप बरामद हुआा। मौके से पुलिस ने सात लोगों की गिरफ्तारी की।
पुरानी बस्ती पुलिस के अनुसार दक्षिण दरवाजा पुलिस चौकी प्रभारी राहुल गुप्ता ने पुलिस टीम के साथ हुक्का बार पर छापामारी की। मौके से
सुल्तानपुर जनपद के बलिराम थाना क्षेत्र के गन्नापुर निवासी रंजीत कुमार, गोण्डा जनपद के परसपुर थाना क्षेत्र के धर्मनगर निवासी रंजीत कुमार, बहराइच जनपद के हुजुरपुर थाना क्षेत्र के होलिपुरवा निवासी सूरज कुमार, राजेन्द्र कुमार, बस्ती कोतवाली थाना क्षेत्र के ब्लाक रोड वैरिहवा निवासी नितिन श्रीवास्तव, गदहाखोर निवासी रजनीश कुमार, पिकौरा बक्स त्रिपाठी गली निवासी सौरभ वर्मा को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से आठ अवैध हुक्का मय पाइप बरामद हुआ। मामले में पुलिस चौकी प्रभारी की तहरीर पर पुरानी बस्ती थाने में बीएनएस और सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।