बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 16 वर्षीय किशोरी के साथ घर में घुसकर छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता के अनुसार वह अपनी सास को देखने चला गया था, घर पर उसकी नाबालिग बेटी मौजूद थी। रात के समय मोहल्ले का ही निवासी मो. सैफ उर्फ नीलू दूसरे की छत से होते हुए उसके छत के रास्ते घर के अन्दर घुस गया। सो रही उसकी लड़की के सााथ छेड़खानी की। जाग जाने पर जब उसकी बेटी ने शोर मचाया तो वह वहां से भाग गया। जब वापस आने पर उसकी बेटी ने इस बात की जानकारी दी तो वह आरोपी के घर पहुंचा, जहां आरोपी, उसके बड़े भाई ने उसे जान से मारने की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी दोनो भाइयों के खिलाफ बीएनएस और पाक्सो एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।