शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या धाम। शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्तर के बच्चों में अभी से उनके जीवन में भारतीय संस्कार विकसित करने के लिए ट्रस्ट द्वारा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया । समाज के गरीब तथा वंचित बच्चे भी संस्कार से जुड़े, उन्हें त्योहारों का महत्व समझ में आए अन्य लोगों की तरह उन्हें भी खुशी का अनुभव हो इसके लिए ट्रस्ट सदैव क्रियाशील रहता है। ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों में अभी से मातृशक्ति के प्रति आदर और सम्मान विकसित करना आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नेहा वर्मा ने किया । सभी बच्चियों द्वारा तिलक लगाकर बच्चों के कोमल हाथों पर रक्षा सूत्र बांधा गया। ट्रस्ट प्रमुख डॉ विजय शंकर मौर्य ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा की हिंदू पर्व और संस्कार ही आज के समय में समाज को जोड़ने एक मात्र साधन है। सदस्य लक्ष्मी मौर्य ने सभी बच्चों को मिष्ठान खिलाया रक्षाबंधन की बधाई दी।