डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
बहराइच 28 जनवरी। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को देर शाम आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सड़क सुरक्षा अन्तर्गत पिछले दिनों अधिकारियों की टीम द्वारा दुर्घटना बाहुल्य व ब्लैक स्पाट क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान मार्ग दुर्घटनाओं को न्यून से न्यूनतम किये जाने हेतु मार्ग चौड़ीकरण, प्रकाश, विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर्स की शिफ्टिंग, स्पीड ब्रेकर, स्पीड टेबल साइन बोर्ड, साइनेज, रंबल स्ट्रिप, येलो स्ट्रिप बार, टीबीएम सहित अन्य सुरक्षा उपायों तथा सीसीटीवी कैमरों की स्थापना के लिए दिये गये सुझावों को कार्यान्वित करने हेतु प्रस्ताव तैयार किया जाय।
बैठक के दौरान सदस्य सचिव/अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रा.ख. प्रदीप कुमार ने बताया कि निर्माण खण्ड-01 अन्तर्गत 05 तथा प्रान्तीय खण्ड में 02 कुल 07 चिन्हित ब्लैक स्पाटों पर सुरक्षात्मक कार्यवाही हेतु स्वीकृति प्राप्त हो गयी है। वर्तमान में अनुबन्ध की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। डीएम ने निर्देश दिया कि शीघ्र से शीघ्र सुरक्षात्मक कार्यों को पूर्ण कराया जाय। डीएम ने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र अन्तर्गत मार्गों के निकट स्थित ट्रांसफार्मर्स एवं विद्युत पोलों की शिफ्टिंग हेतु आगणन तैयार कर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। डीएम ने अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच को निर्देश दिया कि नगर पालिका की सड़कों को मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जाय। मार्गों के दोनों ओर ब्रिक्स टाइलीकरण, फुटपाथ, साज-सज्जा के साथ-साथ वेंडिंग ज़ोन भी विकसित किया जाय। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग को भी मॉडल रोड विकसित करने के निर्देश दिये गये।
हिट एण्ड रन से सम्बन्धित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान डीएम ने तहसीलदारों को निर्देश दिया कि लम्बित 56 प्रकरणों की जांच कर आख्या परिवहन विभाग को उपलब्ध करा दी जाये। जिससे पीड़ित पक्ष अनुमन्य सहायता उपलब्ध करायी जा सके। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि गन्ना ढुलाई, ईंट भट्ठों सहित अन्य कार्यों में प्रयुक्त होने वाली ट्रालियों रेफ्लेक्टर टेप लगवाये। एआरटीओ को निर्देश दिया गया कि सड़क सुरक्षा माह अन्तर्गत विद्यालयों के वाहनों की फिटनेस, वाहन चालकों के लाइसेन्स की जांच की जाय। तथा शिविर लगाकर आंखों का भी परीक्षण कराया जाय। डीएम ने कहा कि बच्चों के परिवहन में लगे वाहन अनफिट पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही भी अमल में लायी जाये।
डीएम ने एआरटीओ को निर्देश दिया कि हिट एण्ड रन कार्ययोजना में कितने एक्सीडेंटल केसों में सहायता प्रदान की जा चुकी है। उन्होनें कहा कि कृषक दुघर्टना का लाभ कितने लोगों को मिला है। एआरटीओ द्वारा जानकारी प्रदान की गयी अब तक 56 केसों की रिपोर्ट आ गयी है अगली कार्यवृत्ति में जोड़ दिया जायेगा। अपर जिलाधिकारी अमित कुमार ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये गये कि शहर में स्थित विभिन्न चिकित्सालयों में पार्किंग की समुचित व्यवस्था करायी जाय। जिससे मरीज़ों व तीमारदारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर अशोक कुमार सिंह, अधि.अभि. लो.नि.वि. निर्माण खण्ड-1 अमर सिंह, एआरटीओ ओ.पी. सिंह, ईओ प्रमिता सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः