*खेलों से होता है सर्वांगीण विकास*-युवक मंगल दल
ग्राम सभा दुधौरा में हो रहे खेल उत्सव पर युवक मंगल दल डिलिया व धरमुपुर के सदस्यों ने अपने संचालक विमल पाण्डेय व संरक्षक चंद्र देव के नेतृत्व में खेल मैदान में स्वच्छता कार्यक्रम किया, खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खेलकूद सामग्री का वितरण भी किया।
शासन की मंशानुरूप
युवा खिलाड़ियों को खेल व सामाजिक जागरूकता की भावना के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम संयोजक विमल जी ने बताया कि आगे भी ग्राम सभा में कई तरह के कार्यक्रम विभाग के सहयोग व दिशा निर्देशन में किया जाएगा जिसमे वृक्षारोपण, नशा मुक्ति जागरूकता, जनसंख्या नियंत्रण, ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का जागरूकता कार्य
प्रमुख है।
युवक मंगल दल व महिला मंगल दल की टीम को ज्यादा से ज्यादा सक्रिय करके लोगों के बीच कार्य किया जाएगा
खेल सामग्री मिलने से ग्राम सभा दुधौरा के युवाओं में खुशी की लहर रही, युवाओं ने खेल के प्रति अपने समर्पण की भावना को दिखाते हुए खेल मैदान में स्वच्छता भी किया
संरक्षक चंद्र देव पांडे जी ने कहा कि ऐसे आयोजन व कार्यों से बच्चों में समरसता व सामाजिक विकास की भावना तेजी से विकसित होती है
कार्यक्रम में ग्राम प्रतिनिधि बबलू यादव फौजी सुरेंद्र उपाध्याय संतोष उपाध्याय राजू चौहान दयाराम शर्मा भोला चंदन गुप्ता उपस्थित रहे साथ ही
युवक मंगल दाल की टीम से योगेंद्र राजेश पवन अमरदीप हिमांशु सूरज पीयूष मुकेश यादव आलोक विकास चंदन अर्जुन अर्पित उपस्थित रहे