बेटे, बहू, पत्नी को मारपीट कर घायल करने का आरोप

 

बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के धरमनगर निवासी सलामत अली ने गांव निवासी एक व्यक्ति परघर पर चढ कर उसके बेटे, बहू, पत्नी को मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गांव निवासी शाकिर अली उर्फ नाटे योजनाबद्ध तरीके से उसके घर पर चढ़ आया। उसके बेटे रमजान अली को गाली देते हुए मारा पीटा, जब बहू रूबीना ने विरोध किया तो लोहे के राड से उस पर हमला करने के लिए दौड़ा, जान बचाने के लिए उसकी बहू जब घर में भागी तो उसे घर में घुस कर मारा पीटा, उसकी पत्नी साजिदा खातून पर भी राड से हाथ पर प्रहार किया। राड के प्रहार से उसकी पत्नी का दाहिना हाथ टूट गया। आरोपी इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।