सराय अकिल / कौशाम्बी – सराय अकिल के पावर हाउस स्थित नवनिर्मित आर.जी. अल्ट्राकेयर हॉस्पिटल का उद्घाटन रविवार की दोपहर को कौशाम्बी के सांसद विनोद सोनकर ने फीता काटा, तत्पश्चात विनोद सोनकर ने अपनी जांच कराई ,इस दौरान सांसद ने कहा कि सराय अकिल को आज के समय में एक अच्छा व जांच सुविधाओं से युक्त अस्पताल की जरूरत थी। यह जरूरत आनेवाले दिनों इस अस्पताल में पूरी होगी। वहीं प्रबंधक डॉ आसिफ अंसारी ने कहा कि तकनीक से युक्त आर.जी. अल्ट्राकेयर हॉस्पिटल सराय अकिल की जनता का सेवा करने के लिए तैयार है। हॉस्पिटल में नॉर्मल डिलीवरी व ऑपरेशन, हड्डी का ऑपरेशन व प्लास्टर, खून, पेशाब, वीर्य बलगम इत्यादि सभी प्रकार की जांच की सुविधाएं, पेशाब के रास्ते में रुकावट व मास का ऑपरेशन दूरबीन विधि द्वारा, पित्त की थैली, पथरी का ऑपरेशन दूरबीन विधि द्वारा, अपेंडस, हर्निया, पथरी, बच्चेदानी, गुर्दे का ऑपरेशन इत्यादि, पेट संबंधी सभी प्रकार के ऑपरेशन की सुविधाएं, बच्चों व सांस के मरीजों के लिए भाप की सुविधाएं, आईसीयू , एनआईसीयू की सुविधा, ईसीजी की सुविधा, सभी प्रकार के ऑपरेशन कुशल चिकित्सकों द्वारा किया जाता है। डॉक्टरों के लिए मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस अस्पताल में आमजनों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा एवं सुविधाएं मिलेगी। मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि महिला प्रधान पिंटू द्विवेदी व नीतीश मिश्रा , रोहिल अहमद, मो सैफ , मुद्दसिर , मो कैफ, डॉ एसवी अहमद, डॉ पंकज आदि हॉस्पिटल के कर्मी उपस्थित थे।