चेक बाउंस होने पर कोर्ट केस किया तो रास्ते में रोक कर मारा पीटा

 

बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर निवासी धर्मेन्द्र कुमार ने गांव निवासी दो सगे भाइयों समेत तीन के खिलाफ मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि आरोपियों से चेक बाउंस का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। इसी रंजिश को लेकर आरोपियों ने उसे जिनवा चौराहे से घर वापस आते समय गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय के पास रोककर मारा पीटा, हल्ला गुहार मचाने पर गाली और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।