– विद्यालयों में सूर्य नमस्कार, खेलों का निरंतर अभ्यास हो : हेमचन्द्र जी।
बस्ती। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग बस्ती में चल रही विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बैठक का आज समापन हो गया। मंच पर विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री हेमचन्द्र जी, क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख श्री जगदीश जी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके पूर्व कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन, पुष्पार्चन एवं वन्दना से हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविंद सिंह जी ने अतिथि परिचय कराया। अतिथियों का अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया।
सभी प्रांतों के शारीरिक प्रमुख आचार्यों ने वर्तमान सत्र में विद्यालयों में वर्ष भर होने वाली शारीरिक एवं खेल गतिविधियों के लिए योजना वृत्त प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर विद्यालय की वंदना टोली के भैयाओं ने मधुर स्वर में गीत ‘जीवन ज्योति जले’ प्रस्तुत किया।
अपने उद्बोधन में विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री हेमचन्द्र जी ने शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग की वर्तमान बैठक की समीक्षा की और कहा कि सभी विद्यालयों तक ये योजना पहुँचनी चाहिए। सूर्य नमस्कार प्रतिदिन सही स्थिति में होना चाहिए। मासिक, साप्ताहिक व दैनिक योजना बनाकर उनका क्रियान्वयन भी करना चाहिए। खेलों का निरंतर अभ्यास भी हो तथा विद्यालयों में वार्षिक खेल समारोह भी होना चाहिए। हमें आशा है कि ऐसा करने से हम अपने लक्ष्य में अवश्य सफल होंगे।
इस अवसर पर सभी प्रान्त के शारीरिक एवं खेल प्रमुख, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, रामबाग की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका सिंह, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य श्री भानु प्रताप त्रिपाठी सहित सभी विद्यालयों के शारीरिक प्रमुख आचार्य बन्धु/भगिनी उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख श्री जगदीश जी ने किया। कार्यक्रम का समापन कल्याण मन्त्र से हुआ।
PHOTO 1 : समापन सत्र को सम्बोधित करते विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री हेमचन्द्र जी
PHOTO 2 : वार्षिक कार्ययोजना बैठक में उपस्थित शारीरिक आचार्य बन्धु भगिनी।
PHOTO 3 : मंचासीन मुख्य अतिथि मा. हेमचन्द्र जी, प्रान्त शारीरिक प्रमुख जगदीश जी व विद्या मन्दिर रामबाग के प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह जी।