बस्ती। हाईक का स्काउटिंग में महत्वपूर्ण स्थान होता है यह बातें प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने कही, प्रशिक्षण आयुक्त मीट के प्रतिभागियों की हाईक ऐंडेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में गई जहाँ पर एएसओसी राकेश कुमार सैनी और एएसओसी मयंक शर्मा ने प्रतिभागियों को हाईक से जुड़ी जानकारियां, स्काउटिंग में हाईक की महत्ता आदि के बारे में जानकारी दी, जनपद मण्डल बस्ती से जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट कुलदीप सिंह, जिला सचिव डॉ हरेन्द्र प्रताप सिंह, सचिव रवि श्रीवास्तव, योगेंद्र सिंह, अमरेश सिंह, लीडर ऑफ द कोर्स हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, लीडर ऑफ द कोर्स सुरेंद्र सिंह यादव के पर्यवेक्षण में अच्युत त्रिपाठी, अनिल कुमार, कोमल सिंह, विशाल कुमार, ज्योति भार्गव, साधना शर्मा, ज्योति सिंह, रामबक्श सिंह, शत्रुघ्न सिंह, उषा मौर्या, आशीष गुप्ता, रमेश कुमार, अखिलेश चौहान, प्रज्ञा सिंह, भावना सिंह, सावित्री यादव, हरिओम यादव, मीना गुप्ता, इजहारुल खान, लाखन सिंह आदि की सहभागिता रही।