शातिर बाइक चोर गिरफ्तार हुआ

रायगढ़ / रायपुर –  रायगढ़ पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी के मामले में एक शातिर चोर को धरदबोचा है। आरोपी चोरी की बाइक में गलत नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा था, इसी दौरान उसे गोवर्धनपुर में पकड़ा गया।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि गोवर्धनपुर का राहुल सिदार चोरी के मोटरसाइकिल पर गलत नंबर प्लेट लगाकर घूमते देखा गया है । सूचना पर तत्काल चक्रधर नगर पुलिस गोवर्धनपुर पहुंची जहां राहुल सिदार की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया जिससे चोरी मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर राहुल सिदार तीन-चार वर्ष पहले रायगढ़ शहर से प्लैटिना मोटरसाइकिल चोरी कर उस मोटरसाइकिल में गलत नंबर प्लेट सीजी 13 एजी 7382 लगाकर चलाना बताया।

आरोपी के कब्जे से काला, मेरून बजाज प्लेटिना मोटर सायकल जिसके नंबर प्लेट पर सीजी 13 एजी 7382 लिखा हुआ जप्त किया गया है । थाना चक्रधरनगर में आरोपी राहुल सिदार पिता अभिमन्यु सिदार 19 वर्ष निवासी गोवर्धनपुर थाना चक्रधरनगर रायगढ़ पर मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *