रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर
-नए सत्र को लेकर सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में आयोजित हुआ शिक्षक शिक्षिकाओं का साक्षात्कार
1 जुलाई से शुरू होंगी सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में नए सत्र की कक्षाएं
– विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के साथ निदेशिका सविता चतुर्वेदी प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव के साथ सूर्या ग्रुप के पैनल ने सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं का लिया इंटरव्यू
संतकबीरनगर:- जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में नए सत्र के लिए 1 जुलाई से कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी अबकी बार सूर्या ग्रुप नए सत्र में और हाईटेक होगा जिसको लेकर आज विद्यालय में साक्षात्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया विभिन्न कक्षाओं में शिक्षा के क्षेत्र में रुचि रखने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यालय में पहुंचकर अपना इंटरव्यू दिया। विद्यालय के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी के साथ सविता चतुर्वेदी और प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव सहित सूर्या ग्रुप के पैनल ने सैकड़ों लोगों का इंटरव्यू लिया जल्द ही इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं की विद्यालय में भर्ती करते हुए नए सत्र में बेहतर आयाम देने का काम किया जाएगा। इंटरव्यू कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के एमडी डॉ उदय ने कहा कि नए सत्र की कक्षाएं 1 जुलाई से प्रारंभ की जाएंगी जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है नए सत्र में शिक्षक शिक्षिकाओं की थोड़ी सी कमी थी जिसको लेकर आज इंटरव्यू कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां सैकड़ों अभ्यर्थियों ने अपना साक्षात्कार दिया साक्षात्कार का रिजल्ट जल्द ही घोषित करते हुए विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी नए सत्र में छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा के माध्यम से इस वर्ष भी आने वाले बोर्ड परीक्षा में छात्र छात्राओं को बेहतर तरीके से शिक्षित करते हुए एक नया मुकाम हासिल करने का काम किया जाएगा। इंटरव्यू कार्यक्रम के दौरान निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कहा कि सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा के लिए पूरे जनपद में एक नया स्थान स्थापित किया है सूर्या ग्रुप के कुशल शिक्षक बेहतर शिक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास कर रहे हैं नए सत्र को लेकर पूरा विद्यालय परिवार तैयार है छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा देते हुए एक बार फिर से जनपद में टॉपर दिलाने का काम किया जाएगा।