भोपाल – राजधानी के पास के एक गांव में 12 वर्ष की आदिवासी बालिका की 27 वर्ष के युवक से मंगलवार को शादी होना थी। सौदा 40 हजार रुपये में तय हुआ था। 20 हजार रुपये बेटी के माता-पिता को मिल चुके थे। 20 हजार शादी के बाद मिलने थे। सोमवार को हल्दी रसम निभाई जा रही थी, तभी पुलिस जा पहुंची। महिला पुलिस अधिकारी ने बालिका से पूछा कि तुम्हें पता है कि ये क्या हो रहा है, बोली मेरी शादी हो रही है। उससे पूछा कि दूल्हा कक्ैसा है? इस पर बोली कि आपसे भी बढ़ा है। पुलिस ने मामले में बालिका के माता-पिता सहित पांच लोगों के खिलाफ मानव तस्करी, किशोर न्याय अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीओपी मंजू चौहान ने बताया कि बाल विवाह की सूचना मिलने के बाद मौके पर जाकर देखा तो एक बालिका को हल्दी लगा दी गई थी। जब उसकी उम्र के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसकी आयु 12 वष कुछ माह की है।