शहडोल – शहडोज जिले में तीन दिनों से रुक-रुककर तेज चमक और गरज के साथ हो रही वर्षा के दौरान बीती शाम दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोागें की मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा, उसका पिता शामिल है। दूसरे स्थान पर एक महिला की मौत हो गई। सोहागपुर थाना प्रभारी अनिल पटेल के अनुसार, बीती शाम पटासी गांव निवासी इंद्रपाल सिंह (35) अपने पांच वर्षीय पुत्र प्रताप सिह के साथ खेत में खाद डालकर साइकिल से वापस घर लौट रहा था। तभी आकाशीय बिजली गिरी और पिता-पुत्र दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी साइकिल भी जल गई थी। जानकारी के अनुसार, इंद्रपाल के पिता और प्रताप के दादा जयवीर सिंह की भी सात वर्ष पहले खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई थी। इस प्रकार एक ही परिवार की तीन पीढिय़ां आकाशीय बिजली गिरने से खत्म हो गई।